नई दिल्ली. भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान की रिहाई कर पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान अपने चाहने वालों के लिए हीरो बन गए हैं. हालत यह है कि उनके ही मंत्रिमंडल के सदस्य सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने पाक संसद (नेशनल एसेंबली) में इमरान खान को क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देने के लिए नोबल पुरस्कार देने का प्रस्ताव रखा है. अब देखने वाली बात यह है कि पाक सांसद इस प्रस्ताव पर क्या रुख अपनाते हैं,
रेडियो पाकिस्तान की वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने नेशनल एसेंबली के सचिवालय में दिए गए प्रस्ताव में कहा कि इमरान खान ने अपने सूझबूझ भरे निर्णय से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को कम किया है. प्रस्ताव में कहा गया है कि एक समय ऐसी स्थिति थी कि दोनों देश युद्ध के कगार पर खड़े थे, ऐसे में परमाणु हमले की स्थिति में भारत-पाकिस्तान में लाखों-करोड़ों लोगों की जान जाने का खतरा बना हुआ था.