नई दिल्ली। नार्वे की नोबल असेंबली ने सोमवार को मेडिसीन में तीन वैज्ञानिकों को नोबल पुरस्कार देने की घोषणा की है. इन वैज्ञानिकों में विलियम जी केलिन जूनियर, सर पीटर जे रेटक्लिफ और ग्रेग एल सीमीन्ज शामिल हैं. इन तीनों वैज्ञानिकों को इस बात की खोज की कि सेल ऑक्सीजन की उपलब्धता के आधार पर किस तरह से बदलते हैं. इस खोज से एनीमिया, कैंसर और अन्य घातक बीमारियों से लड़ने में काफी मदद मिलेगी. चयन करने वाले पैनल ने कहा कि तीनों वैज्ञानिकों ने जीवन के ढालने के मूलभूत तौर-तरीकों की खोज की है.