Nobel Prize in Economics: डैरोन ऐसमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स रॉबिन्सन को अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला है. उन्हें यह पुरस्कार इस शोध के लिए दिया गया है कि संस्थान कैसे बनते हैं और वे लोगों की खुशहाली को किस प्रकार प्रभावित करते हैं. उनके शोध से पता चलता है कि मजबूत और निष्पक्ष संस्थान, जैसे अच्छी सरकारें और कानून व्यवस्था, लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं.

नोबेल पुरस्कार समिति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर बताया कि संस्थाओं के गठन और परिवर्तन की परिस्थितियों को समझने के लिए पुरस्कार विजेताओं का मॉडल तीन कारकों पर आधारित है. पहला कारक है संसाधनों के बंटवारे और समाज में निर्णय लेने की शक्ति (अभिजात वर्ग या जनता) के बीच संघर्ष.

अन्य जानकारी:

समिति ने आगे कहा, “दूसरा यह है कि जनता को कभी-कभी सत्ता का इस्तेमाल करने का मौका मिलता है. वे संगठित होकर और शासक वर्ग को धमकी देकर ऐसा कर सकते हैं. इसलिए समाज में सत्ता केवल निर्णय लेने की शक्ति से कहीं अधिक है. तीसरा है प्रतिबद्धता की समस्या, जिसका मतलब है कि अभिजात वर्ग के पास जनता को निर्णय लेने की शक्ति सौंपने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.”

Nobel Prize in Economics का इतिहास

ऐसमोग्लू और जॉनसन मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में काम करते हैं, जबकि रॉबिन्सन शिकागो विश्वविद्यालय में शोध कर रहे हैं.

अर्थशास्त्र पुरस्कार को पहले बैंक ऑफ स्वीडन पुरस्कार के रूप में जाना जाता था. यह पुरस्कार अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में दिया जाता है. बैंक ऑफ स्वीडन ने 1968 में इसकी शुरुआत की थी. नोबेल 19वीं सदी के व्यवसायी और रसायनज्ञ थे, जिन्होंने डायनामाइट का आविष्कार किया और पांच नोबेल पुरस्कारों की स्थापना की.

हालांकि, कुछ लोग यह तर्क करते हैं कि अर्थशास्त्र का पुरस्कार तकनीकी रूप से नोबेल पुरस्कार नहीं है, लेकिन इसे हमेशा 10 दिसंबर को अन्य पुरस्कारों के साथ प्रदान किया जाता है, जो कि नोबेल की पुण्यतिथि है. पिछले सप्ताह चिकित्सा, भौतिकी, रसायन विज्ञान, साहित्य और शांति के लिए नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की गई थी.