दिल्ली। देश में प्याज की कीमतों ने तहलका मचा रखा है। अब सरकार प्याज से जुड़ी एक और दिक्कत से दो चार हो रही है।

दरअसल प्याज़ की आसमान छूती क़ीमत के चलते सरकार ने आनन फानन में विदेशों से प्याज मंगा लिया। अब सरकार के सामने एक नई समस्या आ खड़ी हुई है. सरकार ने विदेशों से ताबड़तोड़ प्याज आयात करने का फ़ैसला किया और कुछ ही दिनों के भीतर करीब 40 हजार मीट्रिक टन प्याज आयात के लिए क़रार भी कर लिया. 15 दिसम्बर से इसकी पहली खेप टर्की से आनी शुरू हो गई लेकिन अब सरकार के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है।

सरकार के पास बंपर प्याज पड़ा है लेकिन अब कोई राज्य इस आयातित प्याज़ को ख़रीदने को तैयार ही नहीं है. इसकी वजह है कि लोगों को विदेशी प्याज का स्वाद पसंद नहीं आ रहा है। जिसके चलते इसे कोई हाथ लगाने को तैयार नहीं है।