Noida Daycare Viral Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा के डे केयर से झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है। नोएडा सेक्टर-137 स्थित डे-केयर में 15 महीने की मासूम बच्ची के साथ मेड की हैवानियत का मामला सामने आया है। आरोपी मेड ने 15 महीने की मासूम बच्ची के साथ बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए पहले तो उसे थप्पड़ मारा। इसके बाद प्लास्टिक बेल्ट से पीटा और जमीन पर पटक दिया। इससे भी जी नहीं भरा तो दांत से भी काटा। यह पूरी घटना डे-केयर के CCTV में कैद हो गई। पैरेंट्स की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना ने एक तरफ, जहां डे केयर की सच्चाई को उजागर किया है। वहीं दूसरी तरफ उन वर्किंग पैरेंट्स के लिए सबक है, जो अपने बच्चों को डे-केयर में छोड़ते हैं।

दरअसल ये पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसायटी में स्थित डे केयर सेंटर BLIPEE का है। घटना 4 अगस्त 2025 की है। बच्ची की मां जब उसे डे-केयर से घर लाई तो वह लगातार रो रही थी। कपड़े बदलते समय मां ने देखा कि बच्ची की दोनों जांघों पर गोलाई में निशान थे। ऐसे में मां बच्ची को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची और डॉक्टर को दिखाया।

डॉक्टर ने बच्ची की जांच करने के बाद उसके पैंरेट्स को जो बात बताई, उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। डॉक्टर ने बच्ची को चेक किया और बच्ची की जांघ पर चोट के निशान को ‘बाइट’ बताया यानी बच्ची की जांघों पर दांतों से काटा गया है। इसके बाद मां को डे केयर मेड पर शक हुआ। बच्ची की मां बाकी लोगों के साथ डे केयर पहुंची और सीसीटीवी चेक करने के लिए कहा गया, लेकिन डे केयर प्रमुख ने मां के शिकायत करने के बावजूद शुरुआत में कोई एक्शन नहीं लिया। फिर सख्ती कर सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो उसमें मेड साफतौर पर बच्ची के साथ बर्बरता करती नजर आई। वह वीडियो में बच्ची के रोने पर उसे थप्पड़ों से मारती और जमीन पर पटकती हुई दिखाई दी।

डे-केयर प्रमुख ने उल्टा धमकाया

पैरेंट्स का आरोप है कि घटना के समय डे-केयर प्रमुख ने बच्ची को संभालने की कोई कोशिश नहीं की। उल्टा शिकायत करने पर आरोपी मेड और डे-केयर प्रमुख ने उन्हें अभद्र भाषा में धमकाया। इससे आक्रोशित पैरेंट्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थाना सेक्टर-142 पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ित बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपी मेड को हिरासत में ले लिया।

डे-केयर BLIPEE के प्रमुख के खिलाफ भी केस दर्ज

 मां ने आरोपी मेड और डे केयर के खिलाफ केस दर्ज कराया। महिला की शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-142 में एफआईआर दर्ज कर ली गई और आरोपी मेड को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। डे-केयर BLIPEE के प्रमुख चारू पत्नी ऋषि अरोरा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया। डे केयर सेंटर BLIPEE को लेकर बीएसए गौतमबुद्धनगर और चाइल्ड वेलफेयर के अधिकारी से रिपोर्ट मांगी जा रही है।

यह भी पढ़ेंः- पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m