लखनऊ. उत्तर प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा मिल सके इसके लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में गुरूवार को इंटरनेशनल फिल्म सिटी का कन्सेशन साइन हुआ. जिसमें फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर व भूटानी ग्रुप ने कन्सेशन को साइन किया है. साथ ही फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर चर्चा किए हैं.
सेंगोल को लेकर सपा सांसद ने उठाए सवाल, CM योगी बोले- यह तमिल संस्कृति के प्रति नफरत
दरअसल, फिल्म सीटी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसके लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही हैं. इसी कड़ी में गुरूवार को फिल्म निर्माता बोनी कपूर और यीडा नोएडा पहुंचे हुए थे. जहां उन्होंने एइंटरनेशनल फिल्म सिटी का कन्सेशन साइन किया. ये कन्सेनशन प्रोड्यूसर बोनी कपूर व भूटानी ग्रुप के बीच हुआ है. जब कन्सेशन साइन किया गया उस दौरान यूपी शासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.
1 हजार करोड़ में बनेगी फिल्म सीटी
यूपी सरकार की फिल्म सिटी परियोजना यीडा क्षेत्र में बनने जा रही है. जो कि करीब 1 हजार एकड़ क्षेत्रफल में बनेगी. जिसकी लागात 1500 हजार करोड़ रूपए बताई जा रही है. पहले चरण में 250 एकड़ में विकसित कार्य किया जाएगा. इसके लिए करीब डेढ़ हजार करोड़ का लागत खर्च की जा सकती है. यूपी सरकार की कोशिश है कि फिल्म का निर्माण फिल्म सीटी में ही हो इसके साथ ये पर्यटन का केंद्र बनकर भी उभर इस पर भी ध्यान दे रही हैं.
एडवांस PRV वाहन फ्लैग ऑफ कार्यक्रम: CM योगी की यूपी 112 को सौगात, पुलिसकर्मियों को पहनाए AC हेलमेट
3 साल के अंदर बनाया जायेगा फिल्म सिटी
यूपी सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य 3 साल के अंदर पूरा जाएगा. जिसका निर्माण कार्य 6 महीने के अंदर शुरू हो जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद यह परियोजना मील का पत्थर साबित हो सकता है. इस परियोजना के लिए यमुना प्राधिकरण ने 90 साल का लाइसेंस फिल्म सीटी के लिए दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक