Noida News: नोएडा. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने जनस्वास्थ्य और सिविल विभाग के कामकाज का जायजा लिया. सेक्टर-93ए और हौजरी कॉम्पलेक्स के बाहर कूड़े के ढेर मिलने पर ठेकेदार की कंपनियों पर दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया. इसके अलावा सेक्टर-76, 77, 78 आदि जगह खाली भूखंड पर नर्सरी, कार वाश शॉप आदि हो रखे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए.
सेक्टर-93ए एवं 93 बीच के बीच रास्ते पर फुटपाथ और सर्विस रोड पर घास उगी मिली, सर्विस रोड पर जगह-जगह कूड़े के ढेर मिले. यहां पर कोई भी सफाई कर्मचारी काम करते हुए नहीं मिला. ऐसे में संविदाकार मैसर्स बीवीजी इंडिया पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया. हौजरी कॉम्पलेक्स के बाहर मेट्रो के नीचे 45 मीटर रोड पर भी जगह-जगह घास उगी पाई गई. हौजरी कॉम्पलेक्स के आंतरिक मार्गों पर भी भूखंड संख्या-सी-17 के सामने कूड़े के ढेर मिले. कुछ स्थानों पर नालियां भी भरी हुईं थीं. यहां पर लापरवाही मिलने पर सीईओ ने मैसर्स वरदान्त कंस्ट्रक्शन कंपनी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए.
अतिक्रमण हटाने के निर्देश
सेक्टर-76-78 की तरफ कोने में खाली भूखंड पर बसी झुग्गियों को हटाने के निर्देश दिए. सीईओ को निरीक्षण के दौरान सेक्टर-80 सुपरटेक के पास काफी अतिक्रमण मिला. सड़क पर गड्ढे भी थे। इस पर जल्द अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए.