नोकिया सी सीरीज के अंतर्गत ग्राहकों के लिए नया अर्फोडेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Nokia C02 मोबाइल फोन को कंपनी ने कम बजट वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए उतारा है, बता दें कि इस नोकिया स्मार्टफोन में आप लोगों को एंट्री लेवल स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे. आइए आपको Nokia C02 की कीमत से लेकर फीचर्स तक की विस्तार से जानकारी देते हैं. इस नोकिया स्मार्टफोन के दो कलर वेरिएंट्स उतारे गए हैं, चारकोल और डार्क सेयान. फिलहाल इस डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इस हैंडसेट की कीमत 80 डॉलर (लगभग 6619 रुपये) हो सकती है.

 तो अगर आप भी नोकिया ब्रांड कंपनी के चाहने वाले हैं और आप नोकिया पर भरोसा करते हैं तो आपको नोकिया का यह फोन एक बार जरूर देखना चाहिए. क्योंकि नोकिया के फोन शुरुआती दौर में बहुत ही भरोसेमंद माने जाते थे लेकिन समय के अनुसार उन्होंने अपने बदलाव ना करने के कारण यह कंपनी धीरे-धीरे समाप्त होने के कगार पर आ गई थी लेकिन अब फिर से नोकिया ने अपने मोबाइल इंडस्ट्री में कदम रखा है और यह तेजी से अब आगे बढ़ता चला जा रहा है.

Nokia C02 Specifications

नोकिया C02 में 5.45 इंच LCD FWVGA+ डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. हैंडसेट में डिस्प्ले पर चारों तरफ मोटे बेज़ल दिए गए हैं. स्मार्टफोन को पॉलीकार्बोनेट फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया है और इसमें रियर पर नैनो-टेक्स्चर मिलता है. फोन में IP52 रेटिंग है यानी यह वॉटरप्रूफ हैंडसेट है.

 कैमरा सेटअप

इस नोकिया मोबाइल फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है तो वहीं फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर सेल्फी लवर्स के लिए मौजूद है.

बैटरी क्षमता

नोकिया सी02 स्मार्टफोन में कंपनी ने 3000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी है.

 चिपसेट, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस डिवाइस में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

सॉफ्टवेयर

नोकिया सी02 में दिए गए ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये फोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर काम करता है. इस डिवाइस को 2 सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने की गारंटी भी दी गई है.

 कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें, तो

फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 मिमी ऑडियो जैक है. इसमें फेस अनलॉकिंग की सुविधा भी है. कंपनी का कहना है कि फोन को 2 साल तक तिमाही सुरक्षा अपडेट मिलेंगे. इसे चारकोल ग्रे और डार्क सियान रंग विकल्पों में पेश किया गया है. उम्मीद है कि इसकी बिक्री Nokia.com व अन्य पार्टनर रिटेल स्टोर्स के माध्यम से शुरू होगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-