नोकिया (Nokia) के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. कंपनी ने इंडियन यूजर्स के लिए अपने नए हैंडसेट- Nokia C32 को लॉन्च कर दिया है. यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन दो वेरिएंट 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी में आता है. इसके 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. वहीं, इसके 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 9,499 रुपये खर्च करने होंगे. इस फोन को आप नोकिया इंडिया के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. नोकिया के इस लेटेस्ट फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5000mAh की बैटरी के अलावा कई जबर्दस्त फीचर मिलेंगे.
Nokia C32 की भारत में कीमत और उपलब्धता
भारत में Nokia C32 की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 8999 रुपये है. इसके 4GB + 128GB वेरिएंट को 9499 रुपये में लॉन्च किया गया है. नोकिया इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर यह फोन खरीदारी के लिए उपलब्ध है. कस्टमर नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी ले सकते हैं, जो 1584 रुपये प्रति माह से शुरू होती है. इसे ‘बीच पिंक’, ‘चारकोल’ और ‘मिंट’ कलर्स में लाया गया है.
Nokia C32 स्पेसिफिकेशन्स
नोकिया सी32 स्मार्टफोन में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ (720×1600 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है. डिवाइस का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. फोन में डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है जिसमें सेल्फी कैमरा मिलता है. हैंडसेट में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. नोकिया के इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. डिवाइस 3 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आती है.
कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन लेंस कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस कैमरा होगा. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. पावर बैकअप के लिए 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और साथ में IP52 रेटिंग दी गई है.
ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. कंपनी इस फोन को दो साल तक क्वॉटर्ली सिक्योरिटी अपडेट देती रहेगी. फेस अनलॉक फीचर वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें