पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा. प्रदेश के दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भीमा मंडावी ने दलबल के साथ मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी को पर्चा सौंपा. इस दौरान भीमा मंडावी बीजेपी कार्यालय से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन के उपरांत पैदल यात्रा निकल कर जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. गौरतलब है कि बीते दिन कांग्रेस की प्रत्याशी देवकी कर्मा ने हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में पर्चा दाखिल किया था. बता दें कि इस विधानसभा सीट में जहां कांग्रेस परिवारिक कलह से जूझ रही है. वहीं भाजपा समर्थित भीमा मंड़वी का भी पार्टी के एक धड़ा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है. इस विधानसभा सीट पर दिलचस्प राजनैतिक घटनाक्रम देखने को मिलेगा.

यातायात नियमों की अनदेखी   

भारतीय जनता पार्टी कार्याकर्ताओं के द्वारा निकाली गई रैली में यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उडाई गई. मिली जानकारी के अनुसार रैली में ट्रैफिक जाम के साथ बाइक रैली में सवार कार्यकर्ताओं के सिर पर हेलमेट नहीं देखा गया. उत्साहित कार्यकर्ताओं ने हाथों में भाजपा का पोस्टर वैनर थामें जमकर पार्टी के जिंदाबाद के नारे लगाया.

 छविन्द्र कर्मा ने सपा से दाखिल किया पर्चा 

मंगलवार को कांग्रेस से बागी, छविन्द्र कर्मा ने समाजवादी पार्टी से दंतेवाड़ा सीट से पर्चा दाखिल किया है. बता दें कि छविन्द्र बीते दिनों पहले निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में भी पर्चा दाखिल किया था. परिवारिक कलह , सलुह नहीं होने के कारण इस विधानसभा सीट से मां-बेटा के बीच राजनैतिक अस्तित्व की लडाई देखने को मिलेगी. वही देवकी कर्मा ने जारी बयान में कही थी कि बेटा है उसे किसी प्रकार से मना लूंगी. हलांकि आगे आने वाल समय ही राजनैतिक घटना क्रम को दशा-दिशा तय करेगा.