हेमंत शर्मा, रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. पंचायत चुनाव के लिए आज से नामांकन दाखिल करने का दौर शुरू हो रहा है. जो 6 जनवरी तक चलेगा. जबकि अगले दिन समीक्षा होगी. तीनों चरणों के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 9 जनवरी है.

पंचायत चुनाव तीन चरणों में होना है.  28 जनवरी, 31 जनवरी और 3 फरवरी को मतदान होगा, मतदान के एक घंटे बाद ही मतगणना की जाएगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह 6ः45 से दो बजे तक मतदान किया जाएगा. वहीं अन्य इलाकों में सुबह सात बजे से तीन बजे तक वोटिंग होगी. मतदान बैलेट पेपर से होगा.

बता दें कि पंचायत निर्वाचन के दौरान कुल एक करोड़ 44 लाख 68 हजार 763 ग्रामीण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तीन चरणों में होने वाले मतदान के दौरान पहले चरण में 28 जनवरी 2020 को 57 जनपद पंचायतों के 12 हजार 484 मतदान केन्द्रों में, दूसरे चरण में 31 जनवरी 2020 को 36 जनपद पंचायतों के छह हजार 289 मतदान केन्द्रों में तथा तीसरे चरण में तीन फरवरी 2020 को 53 जनपद पंचायतों के दस हजार 714 मतदान केन्द्रों में वोट डाले जाएंगे.