मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 6 सीटों पर 107 प्रत्याशियों के नामांकन मान्य हुए है। वहीं 6 अभ्यर्थियों के नामांकन फॉर्म रिजेक्ट हुआ है। कुल 113 लोगों ने नॉमिनेशन दाखिल किया था। अब 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

28 मार्च को पहले चरण के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की गई। इस दौरान कुल 107 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए। समीक्षा में 6 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाये गए। सीधी में 20, शहडोल में 10, जबलपुर में 21, 14 मंडला में 16, बालाघाट में 17 और छिंदवाड़ा में 23 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र मान्य हुए है।

Lok Sabha Breaking: कांग्रेस के डमी कैंडिडेट का फॉर्म निरस्त, 22 प्रत्याशियों ने भरा था नामांकन, अब 21 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

सभी अभ्यर्थियों के शपथ पत्र और अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल कर चुके प्रत्याशी शनिवार, 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

MP में लोकसभा चुनाव के लिए छुट्टी का ऐलान: चार दिन रहेगा अवकाश, आदेश जारी…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H