गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। स्वतंत्रता दिवस के दिन गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां शासन-प्रशासन द्वारा मांस मदिरा के उपयोग को लेकर गाइडलाइन जारी करने के बावजूद मरीजों और उनके परिजनों को अनाधिकृत रूप से मांसाहारी भोजन परोसा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक अस्पताल के बाहर मुर्गा और चावल (भात) वितरित करते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि सावन के महीने में सरकारी जिला अस्पताल में मुर्गा भात बांटने की जानकारी बजरंग दल को हुई तो दल के कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे और सीएमएचओ के समक्ष नाराजगी व्यक्त करते हुए आपत्ति दर्ज करवाई. इस दौरान जिला बजरंग दल संयोजक आयुष पाण्डेय ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए कहा कि सवान का महीना चल रहा है और आज एकादशी के आलावा सवतंत्रता दिवस का भी दिन है, ऐसे समय में अस्पताल में मांसाहारी भोजन का वितरण निंदनीय है. इससे हिन्दुओं की भावनाएं आहात हुई है और हम ऐसा कृत्य करने वाले लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते है.

बिना अनुमति कोई भी खाद्यान्न पदार्थ का वितरण नहीं कर सकता – CMHO

मामले की सूचना मिलने के बाद CMHO रामेश्वर शर्मा ने अस्पताल का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की और गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि चिकित्सालय परिसर में कोई भी व्यक्ति बिना डॉक्टरों की या प्रबंधन की अनुमति के बगैर कोई भी खाद्यान्न पदार्थ का वितरण नहीं कर सकता. अगर ऐसे में कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का कोई खाद्यान्न वितरण करता है तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक