हेमंत शर्मा,रायपुर। प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारी आज गांधी पदयात्रा निकालेंगे. 5 हजार अनियमित कर्मचारियों की छटनी के विरोध में बूढ़ातालाब धरनास्थल में जुटकर अहिंसात्मक आंदोलन करेंगे. नियमतिकरण की भी मांग करेंगे. पिछले नौ माह में करीब 5000 अनियमित कर्मचारियों की सरकार ने छटनी की है. अनियमित कर्मचारियों का आरोप है कि पिछली सरकार में अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान मंच पर आकर तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सरकार आने के बाद नियमित करने का वादा किया था, लेकिन नियमित न कर उल्टा छटनी की जा रही है.

छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न विभागों, मंत्रालय, संचालनालय में कार्यरत अनियमित कर्मचारी आज रविवार 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे राजधानी स्थित बूढ़ापार धरना स्थल पर एकत्र होकर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी पद यात्रा निकालकर अहिंसात्मक आंदोलन करेगें. दूरस्थ ग्रामीण व नक्सली क्षेत्रों से कर्मचारियों का जत्था राजधानी के लिए प्रस्थान करना प्रारंभ कर दिया है.

प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने बताया है कि आंदोलनरियों की प्रमुख मांग प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, नवगठित भूपेश बधेल सरकार द्वारा 9 माह में 5000 से अधिक अनियमित कर्मचारियों की छटनी को तत्काल समाप्त कर पुनः सेवा में बहाल करने, नियमित कर्मचारियों की भाॅति 62 वर्ष की आयु तक सेवा गारंटी देने, प्रदेश के माथे पर लगे कलंक के टीके के रूप में पूर्ववर्ती सरकार की भाॅति जारी ठेकाप्रथा, निजीकरण को तत्काल बंद कराना शामिल है.