Kishanganj News: बिहार के किशनगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद प्रेमी खुद थाने पहुंचक अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया. थान में पुलिस को उसने बताया कि मृतक नुरी का उसने ही हत्या किया है. यह सुनकर थोड़ी देर के लिए पुलिस भी हैरान रह गई.

मक्के के खेत में मिला था नूरी का शव

दरअसल, टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत पतलुआ गांव में दो दिन पहले मक्के के खेत से 21 वर्षीय विवाहित महिला नूरी का शव बरामद किया गया था. शव बरामद होने के बाद नूरी के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए मृतिका के ससुर और जेठ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बीते शुक्रवार (28 मार्च) को कथित प्रेमी ने खुद ही थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.

शादी के लिए दबाव बना रही थी मृतका

आरोपी युवक का नाम मो. भट्टू है, जो मोहम्मदपुर का रहने वाला है. जिस महिला का शव मिला वो और युवक दोनों पड़ोस में ही रहते थे. जान-पहचान होने के बाद दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे ते. लेकिन युवक विवाहित था तो वो कुछ दिनों बाद महिला नूरी से दूरी बनाने लगा था, जबकि नूरी उसे घर से भगा ले जाने का दबाव बना रही थी. युवक ने कहा कि, नूरी उसे धमकी दे रही थी कि अगर वो शादी नहीं करता तो वो उसके घर पहुंच जाएगी. इसके बाद युवक ने नूरी को मिलने के लिए खेत में बुलाया और वहीं उसकी हत्या कर शव को खेत में ही दफना दिया.

ससुराल पक्ष के लोगों को रिहा करने की मांग

प्रेमी के समर्पण करने के बाद स्थानीय लोगों ने मामले में गिरफ्तार किए गए मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों को रिहा करने की मांग की है. वहीं मामले में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि, एक युवक ने आत्मसमर्पण किया है. युवक से पूछताछ कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. मृतका नूरी की तीन महीने की बेटी भी है.

ये भी पढ़ें- कैमूर: पुलिस कस्टडी में व्यक्ति की मौत, गर्दन और पैर में मिले चोट के निशान, जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का हुआ गठन