एक्ट्रेस Nora Fatehi ने काफी कम समय में अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है. आज के समय में उनको बच्चा बच्चा जानता है. आज Nora जिस मुकाम पर हैं उस तक पहुंचने में एक्ट्रेस ने दिन रात सालों तक मेहनत की है. साल 2018 में आई फिल्म Satyamev jayate का Dilbar गाना उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुआ. Dilbar गाने का म्यूजिक तो कमाल था ही लेकिन उस गाने पर Nora Fatehi के खूबसूरत डांस ने सभी के पसीने छुड़वा दिए. इस गाने ने अब 4 साल पूरे कर लिए हैं.
बेहद मुश्किल थी गाने की शूटिंग
बता दें कि फिल्म के गाने Dilbar को अरबी फील देने की कोशिश की गई थी. माहौल में अरब की झलक और रेत पर बेली डांस करती नोरा फतेही देखने में काफी अच्छा लग रहा है. लेकिन इसकी शूटिंग करना Nora Fatehi के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. खासतौर से रेत में. जब भी नोरा रेत पर डांस करते हुए कोई स्टेप करतीं तो रेत कभी उनकी आंखों में चला जाता तो कभी उनके मुंह में. जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही थी. इसके अलावा नोरा ने इस गाने की शूटिंग खाली पेट की थी. क्योंकि नोरा को बेली डांस करना था और इसके लिए परफेक्ट दिखना जरूरी होता है.
इसे भी पढ़ें – बारिश के मौसम में करना चाहिए ये 7 इनडोर व्यायाम, मानसून में आपकी फिटनेस का रखेगा ख्याल …
लेकिन जब ये गाना बना और वायरल हुआ तो बस कमाल हो गया. ये गाना जिस दिन रिलीज हुआ उसी दिन इसे 20 मिलियन व्यूज मिल गए थे और ये पहला भारतीय गाना था जो बिल बोर्ड म्यूजिक चार्ट के तीसरे नंबर पर पहुंचा. इतना ही नहीं ये यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना भी बन गया है.
इसे भी पढ़ें – Alia Bhatt की नई फिल्म Darlings का टीजर रिलीज, मेंढक और बिच्छू की कहानी बता रही एक्ट्रेस, इस दिन सिमेनाघरों में देगी दस्तक …
सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था ऑरिजिनल सॉन्ग
Nora Fatehi से पहले Dilbar गाने को 23 साल पहले सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था. ये गाना फिल्म ‘सिर्फ तुम’ में था जो जबरदस्त हिट रहा था. इस 19 साल बाद रीक्रिएट किया गया था तब किसी को नहीं मालूम था कि ये इतिहास रच देगा. साथ ही Nora Fatehi के खूबसूरत डांस ने सभी को और ज्यादा प्रभावित किया.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक