गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर 2022 को तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थान राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री द्वारा 3 संस्थानों का उद्घाटन पारंपरिक चिकित्सा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को विस्तार और अनुसंधान को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है. इस संस्थान में यूनानी पद्धति से मरीजों का इलाज किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- अजब-गजब: एनिमल शेल्टर होम से लापता हुए 17 लाख के बकरे, कोर्ट ने मालिक को सौंपने का दिया आदेश

केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोणोवाल ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बताया कि तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थान, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), गोवा, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (एनआईयूएम), गाजियाबाद और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (एनआईएच), दिल्ली को 11 दिसंबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेस-वे में भूमि घोटाले का मामला, हाईकोर्ट ने आरोपियों को राहत देने से किया इंकार

गाजियाबाद में राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान का आज उद्घाटन होगा. पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल उदघाटन करेंगे. रिसर्च सेंटर और शिक्षक संस्थान भी इसमें संचालित होगा. यह अस्पताल 381 करोड़ की लागत से बना है, जो कि उत्तर भारत का सबसे बड़ा यूनानी अस्पताल होगा. जिसमें 14 विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का इलाज करेंगे. ऐसे में आयुष मंत्रालय द्वारा संस्थान के उद्घाटन की तैयारियों पर लगातार नजर रखी जा रही है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ इस मौके पर गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (BK Singh) भी मौके पर मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कहा- BJP के मेयर जहां, कूड़ा ज्यादा वहां

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक