नई दिल्ली। उत्तर कोरिया अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है. आज उसने करीब 100 किलो टन के हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है. इसके बाद लोगों ने आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके भी महसूस किए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 और 4.6 बताई जा रही है. भूकंप उत्तरी हमक्योंग के किजी में आया. उत्तर कोरिया के इस कदम ने दुनियाभर के माथे पर बल डाल दिए हैं. उसने बम के परीक्षण को सफल भी बताया है. उत्तर कोरिया की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने भी खबर पर मुहर लगा दी है.
पिछले परीक्षण से 11.8 गुणा अधिक शक्तिशाली
गौरतलब है कि ये परीक्षण पिछले साल जनवरी में किए गए परमाणु परीक्षण से करीब 11.8 गुणा ज्यादा शक्तिशाली है. इधर एक बार फिर दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के इस कदम का भारी विरोध किया है और उस पर नए प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
दूसरे देशों ने भी किया उत्तर कोरिया का विरोध
जापान के पीएम शिंजो आबे ने भी नॉर्थ कोरिया ते इस कदम का विरोध किया है. इधर नॉर्थ कोरिया ने आज के परीक्षण को छठवां परमाणु परीक्षण बताया है. उसने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के उन दावों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि वे उत्तर कोरिया के किसी भी मिसाइल परीक्षण का पता लगा सकते हैं.
वहीं आज के परमाणु परीक्षण के बाद दक्षिण कोरिया में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इधर अमेरिका हमेशा से ही उत्तर कोरिया के परीक्षणों का विरोध करता आया है और ऐसी आशंका दुनियाभर में जताई जा रही है कि अगर उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच किसी भी तरह का युद्ध होता है तो इसका असर पूरे विश्व में पड़ेगा और इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे.