North Macedonia Fire News: इस वक्त की बड़ी खबर यूरोप देश उत्तरी मैसेडोनिया से आई है। उत्तरी मैसेडोनिया में जिंदा जलकर 51 लोगों की मौत (51 people died by burning alive) हो गई है। कोसानी स्थित पल्स नाइट क्लब में आग (Nightclub fire) लगने से कम से कम 51 लोगों की जान चली गई। घटना रविवार सुबह की है। हादसे के समय नाइट क्लब में 1,500 से अधिक लोग मौजूद थे। हादसे में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। आग के कारणों की जांच की जा रही है।

पाकिस्तान पर फिर टूटा बलूच विद्रोहियों का कहर… ट्रेन हाईजैक के बाद पाकिस्तान आर्मी की 8 बसों पर किया फिदायीन हमला, सरकार का दावा- 7 लोग मारे गए, BLA ने गिनाया 90 का आंकड़ा

यह नाइट क्लब राजधानी स्कॉप्जे से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। आग रविवार तड़के लगी, जब मशहूर हिप-हॉप कपल ADN लाइव परफॉरमेंस दे रही थीं।

दिल्ली में कुछ बड़ा होने वाला है! अरविंद केजरीवाल ने BJP नेता के घर जाकर की मुलाकात, दिल्ली से पंजाब तक मची सनसनी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नाइट क्लब को आग की लपटों में घिरा देखा जा सकता है, जबकि घना धुआं रात के समय आसमान में देखा गया। स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक, 50 से अधिक लोगों की मौत और कई अन्य लोगों के घायल होने की आशंका है। हालांकि अधिकारियों द्वारा मौतों की सही संख्या की पुष्टि नहीं की गई है।

वाह क्या सीन है! अंतिम संस्कार के समय श्मशान घाट में ही दो गुटों के बीच बवाल, एक दूसरे को जमकर पीटा, पथराव में कई लोग घायल

एडीएन के परफॉरमेंस को देखने के लिए लगभग 1,500 लोग इकट्ठा हुए थे। वहीं आग लगने के बाद कुछ ही घंटों में पूरे क्लब में तेजी से फैल गई। माना जा रहा है कि आग पायरो टेक्निक इफेक्ट्स की वजह से लगी होगी। इसका इस्तेमाल आतिशबाजी के लिए किया जाता है, जिससे चिंगारियां निकलती हैं।

‘मैं तुम्हें नंगा कर पिटाई करवा दूंगा…’, तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी के विधानसभा में बिगड़े बोल, जानिए मुख्यमंत्री को क्यों आया इतना गुस्सा?

पायरो टेक्निक इफेक्ट्स से आग लगने की आशंका

शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, शो के दौरान इस्तेमाल किए गए पायरो टेक्निक इफेक्ट्स से यह आग लगी हो सकती है। फुटेज में मंच से चिंगारियां निकलते हुए दिखाई दे रही हैं, जिससे छत में आग लगी और तेजी से पूरे क्लब में आग फैल गई।

गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर को लेकर अनमोल बिश्नोई ने किया पोस्ट, लिखा- ‘जल्द हिसाब होगा…,’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m