Northeast First Vande Bharat. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्वोत्तर भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Northeast First Vande Bharat) को हरी झंडी दिखाई. दिल्ली में मौजूद पीएम मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. उत्तर-पूर्व की ओर जाने वाली वंदे भारत पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन और असम में गुवाहाटी के बीच चलेगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज असम सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट की रेल कनेक्टिविटी के लिए एक बहुत बड़ा दिन है. आज नॉर्थ ईस्ट की कनेक्टिविटी से जुड़े तीन काम एक साथ हो रहे हैं. पीएम ने कहा कि 2014 से पहले उत्तर पूर्व के लिए रेलवे का बजट 2,500 करोड़ था. अब यह 10000 करोड़ से ज्यादा है, जो कि 4 गुना वृद्धि है. पूर्वोत्तर के सभी हिस्सों को जल्द ही ब्रॉड-गेज नेटवर्क के माध्यम से जोड़ा जाएगा. उसी पर 1 लाख करोड़ खर्च किए जा रहे हैं.

6 घंटे में 410 किलोमीटर की दूरी कवर

न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच प्रस्तावित सेमी हाईस्पीड ट्रेन पूर्वोत्तर की पहली, पश्चिम बंगाल की तीसरी और देश की 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी. न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस 6 घंटे में 410 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. ये सप्ताह में छह दिन चलेगी और न्यू-जलपाईगुड़ी और गुवाहाटी जंक्शन समेत 6 स्टेशनों न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव और कामाख्या पर रुकेगी.

ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और दोपहर में गुवाहाटी पहुंचेगी. गुवाहाटी से वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 4.30 बजे रवाना होगी और रात करीब 10.20 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.