रायपुर. सुप्रसिद्ध उपन्यासकार व दूरदर्शन के पूर्व उपमहानिदेशक तेजिंदर सिंह गगन का बुधवार रात अकस्मात निधन हो गया है. 66 वर्षीय तेजिंदर ने देशबंधु से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. बाद में वे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी रहे और फिर आकाशवाणी व दूरदर्शन में लंबे समय तक कार्यरत रहे.

इस दौरान उन्होंने रायपुर, अंबिकापुर, संबलपुर, नागपुर, देहरादून, चैन्नई व अहमदाबाद केंद्रों में अपनी सेवाएं दीं. इतना ही नहीं उनका उपन्यास काला पादरी, डायरी सागा सागा, सीढ़ियों पर चीता इत्यादि भी बहुचर्चित हुईं.

तेजिंदर अपने गृहनगर रायपुर में ही दूरदर्शन से सेवानिवृत्त हुए और उसके बाद से प्रदेश के सांस्कृतिक जगत में लगातार सक्रिय रहे. वे छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य  भी थे. बता दें कि उनके परिवर में उनके अलावा पत्नी दलजीत कौर और उनकी बेटी समीरा हैं. जो पेशे से पत्रकार हैं. इसके अलावा उनकी बहन डॉ रूपिंदर दीवान रायपुर विज्ञान महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं. उनके निधन पर  छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन,आलोक पुतुल, रुचिर गर्ग समेत तमाम पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है.