रायपुर. दंतेवाड़ा और जशपुर के विकास माॅडल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब सराहना मिली है. राष्ट्रपति भवन में हुई नीति आयोग के बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह की जमकर पीठ थपथपाई. उन्होंने देश के दूसरे राज्यों को छत्तीसगढ़ से प्रेरणा लिए जाने की भी बात कही है.
नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के बाद रायपुर लौटे मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बैठक में 2022 की नीति निर्माण को लेकर सार्थक चर्चा की गई. राज्य में कुपोषण की दर में आई गिरावट पर भी प्रधानमंत्री ने हमारे प्रयासों की सराहना की है. बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा है कि राज्यों को मिलने वाली केंद्रीय सहायता में भी बढ़ोतरी की जाएगी. इस बढ़ोतरी से राज्यों में विकास की गति में तेजी आएगी.
पत्थलगड़ी का विरोध नहीं
पत्थलगड़ी के विवाद पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि- हम इसका विरोध नहीं करते. न ही सामाजिक परंपरा का किसी तरह का विरोध है. बल्कि पत्थलगढ़ी की आड़ में संवैधानिक व्यवस्थाओं पर हमला किए जाने पर आपत्ति है. संविधान के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है. संविधान के प्रावधानों के साथ यदि कोई छेड़छाड़ कर इसके विरूद्ध काम करेगा, तो उस पर कानूनन कार्रवाई की जाएगी.
सामंजस्य और सद्भावना बढ़ाने आ रहे मोहन भागवत
मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि- संघ प्रमुख अलग-अलग समाज के लोगों के बीच सामंजस्य और सद्भावना बढ़ाए जाने के संदेश के साथ प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. यह संघ के कार्यक्रम का हिस्सा है.