भोपाल। चुनाव में 40% महिला टिकट पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि जो सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी तय करेंगी वो लागू होगा. अकेले यूपी, एमपी में नहीं पूरे देश के लिए एक जैसा नियम होगा. उन्होंने यह बयान महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल के दिए गए बयान पर दिया है.
चुनाव में 40% महिला सीटों की मांग
महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने कहा था कि महिला कांग्रेस में कई पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष हटाए जाएंगे. जो काम करना नहीं चाहते, उन्हें हटाएंगे. कार्यकारिणी का पुनर्गठन होगा. चुनाव में 40% महिला सीटों की मांग रहेगी. प्रियंका गांधी ने 40% महिला टिकट की बात कही है. यूपी में ये फॉर्मूला लागू हुआ, तो एमपी में लागू करवाएंगे.
नरोत्तम मिश्रा अपनी पार्टी में देखें
कमलनाथ के दो पदों पर रहने को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि पीसीसी और विधानसभा को कमलनाथ की जरूरत है. नरोत्तम मिश्रा अपने यहां देखें, वहां क्या हो रहा है ? गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि कमलनाथ को एक पद जनजातीय वर्ग को दे देना चाहिए.
शहरों का सेटअप पुलिस कमिश्नर सिस्टम के अनुकूल नहीं
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मप्र के शहरों का सेटअप पुलिस कमिश्नर सिस्टम के अनुकूल नहीं है. छोटा आदमी एप्रोच नहीं कर पाएगा. तहसीलदार, एसडीएम से एप्रोच आसान होती है. लोगों को पुलिस के नाम से ही डर लगता है.
कमलनाथ ने किया पुलिस कमिश्नर प्रणाली का समर्थन
पूर्व सीएम कमलनाथ ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मैं पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने वाला था. हमारी व्यवस्था सुधरती है, उसे करना चाहिए. देश के सभी बड़े महानगरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक