बेंगलुरु। कर्नाटक में चुनाव का औपचारिकत तौर पर ऐलान हो चुका है. लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त के चुनाव तारीखों के ऐलान के पहले ही मतदाताओं को लुभाने के लिए कर्नाटक में नोटों की बारिश होने लगी है.

ऐसा ही नजारा मांड्या जिले के बेविनाहल्ली में देखने को मिला, जहां कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ के दौरान कलाकारों पर 500 रुपए के नोट फेंकते नजर आए.

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया. 13 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी. 10 मई को मतदान होगा, और 13 मई को नतीजे आएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा के चुनाव की प्रक्रिया 13 अप्रैल को गजट नोटिफिकेशन के साथ शुरू हो जाएगी. 20 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं. 21 अप्रैल को नामांकनों की जांच होगी, 24 अप्रैल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं. पूरी प्रक्रिया 15 मई तक पूरी की जाएगी.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें :