Nothing CMF Phone 1 : CMF फोन 1 को कंपनी 8 जुलाई को लॉन्च करने के लिए तैयार है. 8 जुलाई को इस फोन के साथ कंपनी सीएमएफ बड्स प्रो 2 और सीएमएफ वॉच प्रो 2 को भी पेश किया जाएगा. लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा और फोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

नथिंग का सब-ब्रांड CMF अपने आने वाले फोन में इस्तेमाल किए जाने वाले कंपोनेन्ट के बारे में लगातार टीज़र जारी कर रहा है, और उम्मीद की जा रही है कि फोन को बजट सेगमेंट में पेश किया जाएगा.

CMF Phone 1 में क्या होगा खास?

  • टिप्स्टर योगेश बरार के मुताबिक, CMF Phone 1 में 6.7-inch का sAMOLED LTPS डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. इस फोन की पीक ब्राइटनेस 2000 Nits की होगी. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है.
  • ऑप्टिक्स की बात करें, तो फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है, जो सेंटर पंच होल कटआउट में फिट होगा. इसके अलावा स्मार्टफोन में 50MP के मेन लेंस वाला कैमरा मिल सकता है. फोन में एक डेप्थ सेंसर भी होगा. स्मार्टफोन में AI Vivid मोड दिया जा सकता है.
  • नथिंग क सब-ब्रांड CMF कंफर्म कर चुका है कि उसके अपकमिंग फोन में MediaTek Dimensity 7300 5G SoC दिया जाएगा. कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट दमदार परफॉर्मेंस के साथ शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा.

अन्य संभावित फीचर्स (Nothing CMF Phone 1)

CMF Phone 1 को लेकर बताया जा रहा है कि इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है. फोन में 33W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. यह फोन Android 14 पर आधारित कस्टम यूजर इंटरफेस पर रन करेगा. संभव है कि फोन को 3 साल तक का अपडेट मिलें.

कितनी होगी कीमत?

CMF Phone 1 को कंपनी दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च कर सकती है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये हो सकती है, जबकि 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 17,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है. टिप्स्टर की मानें, तो फोन के बॉक्स पर इसका प्राइस 19,999 रुपये दिया गया है.