रायपुर- आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (इओडब्ल्यू) ने आज निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता और एसपी रजनेश सिंह को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. दोनों निलंबित अधिकारियों को दूसरी बार नोटिस जारी की गई है. इओडब्ल्यू एसपी कल्याण एलेसेला ने बताया कि दोनों के खिलाफ दर्ज मामले में पूछताछ की जानी है. निलंबित अधिकारी अपने निवास में मौजूद नहीं है. इसके चलते नोटिस तामील नहीं हो पा रही है. मंगलवार को भी दोनों आरोपियों को नोटिस भेजा गया था. आज फिर नोटिस भेज कर तलब होने को कहा गया है.
डीएसपी आरके दुबे ने लगाई छुट्टी की अर्जी
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के डीएसपी आरके दुबे ने छुट्टी के लिए अर्जी दी है. दो बार आवेदन दे चुके हैं. लेकिन अधिकारियों ने स्वीकृत नहीं किया है. जानकारी के मुताबिक नान मामले में मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से डीएपी दुबे एसीबी कार्यालय नहीं आ रहे.
इस मामले पर एसपी कल्याण एलेसेला ने कहा कि एक तो बिना अनुमति के आरके दुबे कोर्ट गए और 7 तारीख के बाद से ऑफिस नहीं आ रहे हैं. पहले 7 दिन के लिए छुट्टी मांगी थी अब एक महीने के लिए उसने छुट्टी मांगी है. इसलिए उसकी अर्जी को स्वीकृत नहीं किया गया.