सुप्रिया पांडेय, रायपुर। माना स्थित बालगृह में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में अधीक्षिका अरुणा मरांडी को नोटिस जारी किया गया है.
3 दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने नोटिस जारी किया है. आरोपी युवक अंजनी शुक्ला बाल गृह में दीवार फांदकर नाबालिग से मिलने जाता था.

अवैध बालगृह मामला: बाल संरक्षण आयोग ने बच्चों की फोटो वायरल करने के मामले में थाने को भेजा पत्र, कार्रवाई के दिए निर्देश

मामले में महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी अशोक पाण्डेय ने कहा कि आरोपी बार-बार पीड़िता से मिलने जाता था. वह बाहर पढ़ने जाती थी तो दोनों वहां मिलते थे. वहां की अधीक्षिका को नोटिस जारी किया गया है. तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

अवैध बालगृह मामला: संचालक ने बच्चों की सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी तस्वीर, अब बाल संरक्षण आयोग भी कर रहा एक्शन की तैयारी

बालिका के मासिक चक्र की जानकारी वहां के हाउस मदर, केयर टेकर, नर्सिंग स्टॉफ को क्यों नहीं हुई. घटना के संदर्भ में पूरी तरह से तहकीकात भी की गई. पीड़िता द्वारा चीजों को छिपाने का प्रयास किया गया था. आरोपी बाउंड्री क्रास कर पीड़िता से मिलने का प्रयास किया, जिसके सीसीटीवी फुटेज भी है.

बालगृह की आड़ में मानव तस्करी !  मंडला से रायपुर पहुंची पुलिस, 19 बच्चों को अवैध बालगृह से ले जाने की तैयारी, संचालक से भी पूछताछ जारी

वहां के हाउस मदर की सेवा समाप्त कर दी गई है. साथ ही बाउंड्री की सुरक्षा में कमी देखी गई, जिसे सुधार कराया जा रहा है. प्रबंधन को कहा गया है कि बाल गृह जो बालिका गृह में तब्दील हो गया है, वहां केवल महिलाओं की मौजूदगी ही हो, कोई पुरूष वहां प्रवेश ना कर सके.

सुपर इन्वेस्टिगेटर सम्मान समारोह: महिला अपराध से जुड़े आरोपियों को जल्द दिलाई सजा, 16 पुलिसकर्मी को डीजीपी ने किया सम्मानित

बता दें कि ये घटना एक महीना पुरानी है. घटना की जानकारी होने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने जांच कमेटी गठित की थी. जांच कमेटी ने रिपोर्ट मंगवाने के बाद अब बाल गृह की अधीक्षिका अरुणा मरांडी को नोटिस जारी किया गया है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला