जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर में एक बेरोजगार युवक को 1.40 करोड़ रुपए GST बकाया का नोटिस मिलने से हड़कंप मच गया है। नोटिस मिलते ही परिवार सकते में आ गया है। रिदवा गांव निवासी नरपतराम मेघवाल सूरतगढ़ में रहकर शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा है। उसे गत 29 दिसंबर को आयुक्तालय दिल्ली उत्तर से जीएसटी का नोटिस प्राप्त हुआ। जिसमें 1 करोड़ 39 लाख 79 हजार 407 रुपए का जीएसटी बकाया होने की बात कही थी और 9 जनवरी को दिल्ली भी बुलाया गया है।

नोटिस में फर्म का संचालन युवक के नाम से बताया
नरपतराम के नाम से कोई व्यवसाय नहीं है, लेकिन नोटिस में एक फर्म का उल्लेख है। यह माना जा रहा है कि किसी ने उसके पेन कार्ड और आधार कार्ड का दुरुपयोग करते हुए फर्म का संचालन किया है। अब जीएसटी बकाया होने पर संबंधित विभाग का नोटिस नरपतराम को भेजा गया है। पीडि़त के मुताबिक उसके दस्तावेज उसके पास ही है। ऐसे में यह साइबर अपराध का भी मामला माना जा रहा है।

एसपी से की मामले की शिकायत
नरपतराम ने बताया कि जब से उसे नोटिस मिला है, वह परेशानियों में घिर गया है। उसे आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। पहले शिकायत सदर पुलिस थाना में दर्ज भी नहीं की गई। बाद में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने के बाद सदर थाना में शिकायत दर्ज की गई है। नरपतराम ने बताया कि उसने साल 2017 से अब तक के बैंक स्टेटमेंट भी निकलवाए हैं।