रायपुर- निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता के खिलाफ सरकार ने जांच पड़ताल तेज कर दिया है. आज जिला प्रशासन ने मुकेश गुप्ता के परिजनों के ट्रस्ट द्वारा संचालित एमजीएम अस्पताल को नोटिस जारी किया है. अस्पताल संचालन में अनियमितता की शिकायत पर नोटिस दिया गया है. अस्पताल में डोनेशन व अन्य वित्तीय मामले को लेकर कई शिकायतें मिली है. जिसकी जांच हो रही है. बता दें कि फरवरी माह में लल्लूराम डॉट कॉम ने पहले ही बताया दिया था कि ईओडब्ल्यू की जांच एमजीएम तक जा पहुंची है.

सरकार ने नोटिस के साथ ही स्टेनो रेखा नायर के बैंक खातों से राशि के आहरण पर रोक लगा दिया है. फरार रेखा नायर का पता ईओडब्ल्यू और एसीबी को चला गया है. और वे उनकी निगरानी में है. एसडीएम रायपुर ने एमजीएम अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल ने पंजीयन के समय जो ट्रस्टी बनाए थे उसे किसी को बिना सूचना दिए बदल दिए. जो अनियमितता की श्रेणी में आता है. अस्पताल प्रबंधन ने नोटिस का जवाब शासन को दे दिया है, जिसकी जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े-नान घोटाला मामले की सनसनीखेज खबर : सीएम मैडम-सीएम सर कौन? IPS मुकेश गुप्ता से जुड़े एमजीएम अस्पताल का क्या है लिंक? ईओडब्ल्यू की जांच अहम मोड़ पर !

गौरतलब है कि ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्थाओं का हिसाब-किताब भी ट्रस्ट एक्ट के तहत उपलब्ध कराना होता है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उपलब्ध नहीं कराया है. जानकारी के मुताबिक इसकी फाइल भी गायब कर दिया गया है, ताकि जांच से बचा जा सके. फिलहाल जांच दल का निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता पर शिकंजा कसता जा रहा है.

इसे भी पढ़ेBREAKING: निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की करीबी रेखा नायर के फार्म हाउस में छापा, जानिए नायर की आय से अधिक संपत्ति के बारे में