चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग. एक पुलिस कर्मचारी ने अपनी पत्नी को मारपीट कर बच्चों सहित घर से निकाल दिया है. जिसके बाद से ही यह महिला आत्महत्या करने जा रही थी. तभी इस बात की भनक आसपास के लोगों को लग गई और उन्होंने उसे ऐसा करने से रोक दिया. अब पुलिसकर्मी की पत्नी अपने पति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किये जाने की मांग कर ही है. मामला न्यू पुलिस लाइन दुर्ग का है.
पत्नी के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकालने वाले पुलिसकर्मी का नाम एस कुमार साहू है जो कि यातायात विभाग में पदस्थ है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी एस कुमार साहू को उच्च अधिकारियों द्वारा पुलिस परिवार आंदोलन से दूर रहने कहा गया था साथ ही उसकी पत्नी डॉली साहू को भी आंदोलन से दूर रखने की सलाह पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई थी. इस बात से नाराज पुलिसकर्मी एस कुमार साहू ने अपनी पत्नी डॉली के साथ मारपीट की और उसे बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया.
घर से निकाले जाने के बाद यह डॉली आत्महत्या करने जा रही थी. तभी आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी लग गई और उन्होंने उसे ऐसा कदम उठाने से रोक दिया. अब डॉली इस मामले में पुलिस के बड़े अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है.
डॉली साहू ने बताया कि उनके पति नाइट ड्यूटी करके आए. सुबह जैसे ही घर पहुंचे मारपीट करने लगे. कहा मेरी नौकरी खाकर ही दम लेगी. अधिकारी लगातार उस पर आंदोलन से दूर रहने दबाव बना रहे हैं. डॉली ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने उसके पति को आखिरी बार चेतावनी देते हुए कह दिया है, कि पत्नी को संभालो या फिर नौकरी से हाथ धो लो. ऐसे में पति का गुस्सा फूट पड़ा. वे नौकरी बचाने उन्हें आंदोलन में नहीं जाने की धमकी देकर पीटने लगे और उसे घर से निकाल दिया.
बता दें कि पुलिस परिवारों ने 25 जून को रायपुर में सीएम आवास के घेराव का एलान किया है. इस आंदोलन में पुलिसकर्मी एस कुमार साहू की पत्नी भी सक्रिय थी. जिसके चलते उच्च अधिकारियों ने साहू को पुलिस परिवार आंदोलन से दूर रहने को कहा था. जिससे साहू गुस्सा हो गया और अपनी पत्नी को बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया. यह आरोप साहू की पत्नी ने लगाया है.