शब्बीर अहमद, भोपाल। राज्यसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। मध्य प्रदेश सहित देश भर में खाली 6 सीटों पर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। जिन 6 सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें से 5 सीट इस्तीफ के बाद खाली हुई है वहीं महाराष्ट्र से सांसद राजीव शंकर सातव के निधन के बाद एक सीट खाली हुई है।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 22 सितंबर है। 23 सितंबर को नामांकन स्क्रूटनी की जाएगी। नामांकन लेने की अंतिम तारीख 27 सितंबर है। मतदान 4 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे। शाम 5 बजे से मतगणना की जाएगी।

आपको बता दें पश्चिम बंगाल, असम, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की एक-एक सीट साथ ही तमिलनाडू की दो सीटों पर चुनाव होंगे। थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है, जिसके बाद उन्होंने केन्द्रीय मंत्री मंडल के साथ ही राज्य सभा की सीट से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश की सीट खाली हो गई थी।

इसे भी पढ़ें : चंबल में गाड़ियों की छत और दरवाजों से बंदूकें लहराते रहे युवा, मूकदर्शक बनी पुलिस खींचती रही फोटो