कुंदन कुमार, जहानाबाद। लूट, डकैती, छिनतई और चोरी जैसे दर्जनों मामलों में वर्षों से फरार चल रहा कुख्यात अपराधी आकाश पासवान को पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पटना से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी आकाश पासवान, पिता–जोधन पासवान, ग्राम–ओकरी का निवासी है और इस पर जहानाबाद जिले के विभिन्न थानों के साथ-साथ पटना और नालंदा जिला के कई थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओकरी थाना पुलिस काफी समय से आरोपी की लोकेशन ट्रैक कर रही थी। शुक्रवार देर शाम विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना के एक ठिकाने पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यावसायिक अपराधी है और हाल के दिनों में कई लूट एवं मोबाइल छिनतई की घटनाओं में इसकी सक्रियता सामने आई थी।
इस अभियान का नेतृत्व ओकरी थाना प्रभारी पवन कुमार दास ने किया। गिरफ्तारी में स्थानीय पुलिस बल और तकनीकी शाखा की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और इसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि, अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, तथा क्षेत्र में शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें- पटना: घर में चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री, भारी मात्रा में विदेशी शराब, ब्रांड कंपनी के रैपर और नकदी बरामद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

