19th November History : देश-विदेश के इतिहास में 19 नवंबर की तारीख कई महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ा हुआ है. आज ही के दिन ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड चुनी गईं. कर्णम मल्लेश्वरी ने भारोत्तोलन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं… (19 नवंबर का इतिहास)

1824-रुस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में बाढ़ से दस हजार लोगों की मौत.

1835-1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का जन्म.

1895-फ्रेडरिक ई ब्लेसडेल ने पेंसिल का पेंटेट कराया.

1917-भारत की चौथी प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी का जन्म.

1928-विश्व प्रसिद्ध पहलवान और हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता दारा सिंह का जन्म.

1933-यूरोपीय देश स्पेन में महिलाओं को मताधिकार का अधिकार मिला.

1951-अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया.

1952-स्पेन यूनेस्को का सदस्य बना.

1971-भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता किरिन रिजिजू का जन्म.

1975-भारत की प्रथम मिस यूनिवर्स और प्रसिद्ध अभिनेत्री सुष्मिता सेन का जन्म.

1977-मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात की ऐतिहासिक इजरायल यात्रा.

1980-प्रसिद्ध उपन्यासकार वाचस्पति पाठक का निधन.

1982-नौवें एशियाई खेल दिल्ली में शुरु.

1986-पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू हुआ.

1994-भारत की ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड चुनी गईं.

1995-कर्णम मल्लेश्वरी ने भारोत्तोलन में विश्व कीर्तिमान बनाया.

1997-कल्पना चावला अंतरिक्ष जाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

1998-कैंब्रिज स्थित इंटरनेशनल बायोग्राफ़िकल सेंटर ने भरनाट्यम की प्रख्यात नृत्यांगना कोमला वर्धन को वर्ष 1998 का ‘वूमेन आफ़ दी इयर’ पुरस्कार के लिए चुना.

2000-पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की माँ नुसरल भुट्टो को दो वर्ष के कठिन कारावास की सज़ा.

2002-ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता जेक्स कोबर्न का लास एंजिल्स में निधन.

2005-पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ़ ने भारत को भूकम्प पीड़ितों के हित में कश्मीर समस्या सुलझाने का सुझाव दिया.

2006-भारत ने परमाणु ऊर्जा और यूरेनियम सप्लाई के लिए आस्ट्रेलिया का समर्थन मांगा.

2007-अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिण पश्चिम प्रान्त निमरोज में हुए आत्मघाती हमले में गवर्नर के बेटे समेत सात लोग मारे

गए.

2008-संयुक्त राष्ट्र की अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख मो. अलबरदेई को वर्ष 2008 के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड देने की घोषणा की गई.

2010-भारतीय शास्त्रीय वादक कलाकार आर. के. बीजापुरे का निधन.

2013-लेबनान की राजधानी बेरुत में ईरानी दूतावास के समीप हुये दोहरे आत्मघाती बम धमाके में 23 लोगों की मौत, 160 अन्य घायल.

2015-भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त आर. के. त्रिवेदी का निधन.

2020-संथाली भाषा के विद्वान शिक्षाविद और पद्मश्री से सम्मानित दिगम्बर हांसदा का निधन.