History Of 23rd November : देश और विदेश के इतिहास में 23 नवंबर की तारीख कई महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी हुई है. आज ही दिन इटली में पहली बार आम चुनाव हुआ था. दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था. जानिए आज की तारीख और किन-किन घटनाओं से जुड़ा हुआ है. (23 नवंबर का इतिहास)

1705 : निकोलस रोवे का प्ले युलिसेस का लंदन में प्रीमियर किया गया.
1808 : टूडेला की लड़ाई: फ्रेंच मार्शल लेंस ने स्पैनिश सेना को हराया.
1810 : अंग्रेजी अभिनेत्री सारा बूथ ने अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत थिएटर रॉयल, कोवेन्ट गार्डन में की थी.
1848 : महिला मेडिकल शैक्षिक सोसाइटी बोस्टन में स्थापित की गयी.
1857 : कोलिन कैंपबेल की अगुवाई में अंग्रेजों ने लखनऊ को क्रांतिकारियों के कब्जे से मुक्त कराया
1863 : पहली बार रंगीन फोटो बनाने की प्रक्रिया के लिए पेटेंट दी गयी.
1876 : पोर्फिरियो डीआज़ मेक्सिको के राष्ट्रपति बनाये गये.
1890 : नीदरलैंड के राजा विलियम तृतीय की मौत हुई.
1890 : इटली में पहली बार आम चुनाव हुआ.
1892 : लोमानी कांगो के युद्ध में बेल्जियम ने अरब को हराया. युद्ध में करीब 3000 लोग मारे गये.
1909 : राइट बंधुओं ने विमानों के उत्पादन के लिए 10 लाख डॉलर की पूंजी से कंपनी की स्थापना की.
1926 : आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा का जन्म.
1927 : ऑटोमेटेड म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट नाम की कंपनी ने पहला ज्यूक बॉक्स तैयार किया.
1936 : फोटो पत्रकारिता में एक अलग पहचान रखने वाली पत्रिका लाइफ का पहला अंक प्रकाशित हुआ.
1937 : देश के प्रख्यात भौतिक विज्ञानी, जीवविज्ञानी और पुरातत्वविद् जगदीशचंद्र बसु का निधन.
1946 : वियतनाम के हैफ्योंग शहर में फ्रांसीसी नौसेना के जहाज में लगी भीषण आग में 6000 लोग मारे गए.
1967 : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन का जन्म हुआ. उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने 2011 में विश्व कप जीता था.
1971 : चीन यूएन की सुरक्षा परिषद का सदस्य बना.
1980 : इटली में भूकंप के चलते 2600 लोग मारे गये.
1983 : देश में पहली बार नयी दिल्ली में राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ.
1984 : लंदन के व्यस्ततम ऑक्सफोर्ड सर्कस स्टेशन पर आग लगने से क़रीब एक हज़ार लोग तीन घंटे तक धुएं से भरी सुरंग में फंसे रहे.
1990 : बीसवीं सदी के सबसे महान लेखकों में शुमार रोल्ड डाहल का निधन.
1992 : आईबीएम ने साइमन, एक हैंडहेल्ड, टचस्क्रीन मोबाइल फोन और पीडीए की शुरुआत की, जिसे पहला स्मार्टफोन माना जाता है.
1996 : इथियोपियाई एयरलाइंस के अदीस अबाबा से नौरोबी जा रहे बोइंग 767 विमान का अपहरण. ईंधन कम होने के कारण विमान हिंद महासागर में गिरा.
2005 : एलेन जॉनसन सरलीफ ने लाइबेरियन आम चुनाव जीता, जिससे वह अफ्रीका में पहली लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित महिला प्रमुख बनीं.
2001 : इस्राइल के एक हेलीकाप्टर ने पश्चिमी तट में एक वाहन पर दो मिसाइल दागकर इस्लामी कट्टरपंथी संगठन हमास के प्रमुख सदस्य महमूद अबु हनौद को मार गिराया.
2002 : नाइजीरिया में होने वाली विश्व सुंदरी प्रतियोगिता को वहां की बजाय लंदन में आयोजित करने का फैसला किया गया.
2009 : फिलीपींस में 32 मीडियाकर्मियों की हत्या की गयी.
2011 : यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह ने 33 वर्ष के शासन के बाद इस्तीफा दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

