होंडा कार्स इंडिया कुछ महीनों में अपनी मिड साइज एसयूवी एलिवेट को भारतीय बाजार में बिक्री शुरू करने वाली है. इसके बाद कंपनी 2024 में अमेज़ कॉम्पैक्ट सेडान का न्यू जनरेशन मॉडल भी लाने वाली है. नई 2024 होंडा अमेज़ (Honda Amaze) के बारे में ऑफिशियल डिटेल्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन इसके डिजाइन, इंटीरियर और अंडरपिनिंग में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे मौजूदा आर्किटेक्चर के मॉडिफाइड वर्जन पर तैयार किया जाएगा. इसी प्लेटफॉर्म पर होंडा एलिवेट भी आधारित है. 

मिलेगी ADAS टेक्नोलॉजी

नई अमेज (Honda Amaze) का डिजाइन और स्टाइलिंग नई सिटी सेडान और ग्लोबल स्पेक एकॉर्ड से प्रेरित हो सकती है. ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, होंडा अपने Honda Sensing Suite को तीसरी पीढ़ी के Amaze सहित अपने सभी भविष्य के मॉडलों में पेश करेगी. इस सुइट में एडवांस्ड सुरक्षा और ड्राइवर-सहायक टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसमें लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, कॉलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर वार्निंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट शामिल है. (खबर अभी बाकी है…)

इसके अलावा नई 2024 होंडा अमेज़ में नया इंटीरियर लेआउट के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी वाला फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक फंक्शन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

इंजन और गियरबॉक्स

नई 2024 होंडा अमेज में वही 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन हो सकता है जो 90bhp का अधिकतम पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. सेडान में 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हो सकता है. इसमें कोई डीजल इंजन नहीं मिलेगा.