भोपाल. छत्तीसगढ़़ की ही तरह अब मध्यप्रदेश में भी पुलिस के परिजनों ने मोर्चा खोला है. बताया जा रहा है कि राजधानी के नेहरू नगर पुलिस लाइन में तकरीबन 80 महिलाएं रात में सड़कों पर उतर आई हैं. पुलिसकर्मियों की पत्नियों की मांग है कि अन्य राज्यों की तरह ही यहां के पुलिस कर्मियों को सुविधा दी जाए.

इतना ही नहीं परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मी घर में समय नहीं दे पाते हैं. सरकार इनके लिए भी व्यवस्था करे. इसके अलावा परिजनों ने मांग की है कि पुलिस कर्मियों की ड्यूटी केवल 8 घंटे की ही रहे साथ ही पुलिस लाइन में आवासों की स्थिति सुधारा जाए. इस दौरान परिजन लगातार सड़क पर बैठे और अपनी मांगों के लकर नारेबाजी करते रहे.

जिसके बाद आरआई और एएसपी मौके पर पहुंच गए और पुलिसकर्मियों के परिजनों की समस्या सुनी और कहा कि वे जल्द ही इन समस्याओं से आलाधिकारियों को अवगत कराएंगे.