रायपुर. डायल 112 का विधिवत शुभारंभ हो गया है. आज शाम मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने किया डायल 112 का शुभारंभ किया है. इस मौके पर गृहमंत्री,डीजीपी,होम सैकेट्री समेत पुलिस के कई आलाधिकारी मौजूद रहे. 112 नंबर में एम्बुलेंस, फायर और पुलिस की सुविधा एक ही नम्बर पर मिलेगी. इसके अंतर्गत रायपुर में 52 वाहन, 10 मोटर सायकल दौड़ेगी..पुलिस कंट्रोल रूम में इसका कमांड सेंटर बनाया गया है.
वही इसके अलावा सीएम ने खुद इस पूरे कमांड सेंटर का अवलोकन भी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार पुलिस की बड़ी उपलब्धि है. छग के पुलिस विभाग के किये गए बेहतर कामो में मिल का पत्थर साबित होने वाला राष्ट्रीय और अंतररास्ट्रीय स्तर की सुविधाएं जो अभी तक यूरोप और अमेरिका में देखने को मिलती रही है वो सुविधा आज छग के 11 जिलों से शुरुआत हो रही है. जो कोई भी 112 में डायल करेगा उन्हें तीन बड़ी सर्विस तुरंत मिलेगी.
केंद्रीय कमांड और कंट्रोल सेंटर यहाँ स्थापित है. यहां से कॉल किया जाता है फिर यहाँ से गाड़ियों को डिस्पेच करने का अलग सिस्टम है.24 घंटे सर्विस रहेगी. गाड़ियों की मूवमेंट कहा है.गाड़िया कहाँ जा रही है इन सब नजर रहेगी. सीएम ने आगे कहा कि, यह काफी उपयोगी सिस्टम है जो छग के अपराध को रोकने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में अहम साबित होगा. मैने खुद इसका अवलोकन किया है. ट्रायल जब चलता रहा तब काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. 24 घंटे ये जनता के सेवा के लिए रहेगी.