रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है अब आयुर्वेद की अमानक दवा मिलने का मामला सामने आया है। मामला किसी लोकल कंपनी की नहीं वरन करीब 60 साल पुरानी नामचीन दवा कंपनी शर्मा आयुर्वेद का है l छिंदवाड़ा में स्थानीय प्रशासन ने शर्मा आयुर्वेद कंपनी की कुछ दवाओं के सैंपल लिए थे जिनमें से दो दवाओं के सैंपल फेल (अमानक पाए) हुए l
चलती गाड़ी में रिश्वतः EOW ने फिल्मी स्टाइल में की कार्रवाई, 2 किमी तक पीछा कर बाबू को किया गिरफ्तार
शर्मा आयुर्वेद कंपनी की मुख्य शाखा दतिया पहुंची टीम
दरअसल छिंदवाड़ा में एक दवा विक्रेता की दुकान से स्थानीय प्रशासन ने जो सैंपल लिए थे उनकी शासकीय लैब में जांच कराई गई थी। जांच में सैंपल फेल हो गए l इसके बाद शासन के निर्देश पर आयुष विभाग की टीम ने आज शर्मा आयुर्वेद कंपनी की मुख्य शाखा दतिया पहुंची और टीम ने दवाओं व निर्माण प्रक्रिया का निरीक्षण किया l हालांकि टीम ने निरीक्षण की रिपोर्ट सार्वजनिक तो नहीं की , लेकिन रिपोर्ट भोपाल भेज दी हैl जानकारी डॉ सुशील प्रजापति, जिला आयुष अधिकारी दतिया
और आलोक पविया, मैनेजर शर्मा आयुर्वेद कंपनी ने दी।
लव जिहाद के आरोपी के घर चला बुलडोजर: वीडियो वायरल कर धर्म परिवर्तन का बना रहा था जबाव,
नकली कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत मामला
बता दें कि प्रदेश के छिंदवाड़ा में अमानक (नकली) कफ सिरप पीने से एक दर्जन से अधिक बच्चों की मौत हुई थी। मामले को लेकर खूब राजनीति हुई थी। सत्ता पक्ष और विपक्ष ने मामले को लेकर एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में मुद्दा गरमाया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

