दिल्ली. योगगुरु बाबा रामदेव एफएमसीजी सेक्टर के बाद अब एक और बिजनेस में हाथ आजमाने की तैयारी कर रहे हैं. पतंजलि आयुर्वेद सॉफ्टवेयर के फील्ड में उतरने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कंपनी करोड़ों रुपए खर्च करने के लिए तैयार है.

एक रिपोर्ट के अनुसार पतंजलि कर्ज में फंसी सॉफ्टवेयर कंपनी रोल्टा इंडिया को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रही है. इसके लिए पतंजलि आयुर्वेद ने करीब 830 करोड़ का ऑफर पेश किया है. पतंजलि का यह ऑफर ऑल-कैश ऑफर है. अगर पतंजलि के ऑफर को स्वीकार किया जाता है तो एफएमसीजी के बाद सॉफ्टवेयर सेक्टर में भी उसकी एंट्री का रास्ता साफ हो जाएगा. पतंजलि ने यह ऑफर ऐसे समय पेश किया है, जब पिछले सप्ताह कर्ज देने वाले बैंकों के द्वारा एशडन प्रॉपर्टीज को हाईएस्ट बिडर बताया जा चुका है.

पतंजलि ने एनसीएलटी की मुंबई बेंच से अपने ऑफर पर विचार करने का आग्रह किया, जिसका एशडन प्रॉपर्टीज ने विरोध किया. दोनों पक्षों को सुनने के बाद एनसीएलटी ने फैसला कर्जदाताओं की समिति के ऊपर छोड़ दिया है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कर्जदारों की समिति पतंजलि के ऑफर पर विचार करने के बारे में कानूनी राय ले रहे हैं.