चंडीगढ़ : पंजाब सरकार का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को विदेशी मानकों के अनुरूप शिक्षा देना है। इसी कड़ी में आप सरकार ने पंजाब के सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को ट्रेनिंग पर फिनलैंड भेजने का फैसला लिया है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और एलीमेंट्री अध्यापकों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चयनित अध्यापकों को फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ टुर्कू में वहां की शिक्षण विधियों को समझने के लिए भेजा जाएगा, ताकि पंजाब के बच्चे भी विदेशों जैसी शिक्षा प्राप्त कर सकें।

यह होना जरूरी
मंत्री बैंस ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए जाने वाले उम्मीदवारों की आयु 31 जनवरी 2025 तक 43 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए। जबकि एचटी, सीएचटी और बीपीईओ के लिए आयु 48 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, आवेदकों के पास कम से कम सितंबर 2025 तक वैध भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों के खिलाफ कोई एफआईआर, जांच या आपराधिक मामला लंबित नहीं होना चाहिए।
अध्यापकों से ऑनलाइन मांगे आदेवन
पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि 72 प्राथमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षकों (बीपीईओ, सीएचटी, एचटी) के दूसरे बैच को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड के टुर्कू विश्वविद्यालय भेजा जाएगा। 3 सप्ताह के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एक सप्ताह का प्रशिक्षण पंजाब में तथा उसके बाद दो सप्ताह का प्रशिक्षण फिनलैंड में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक अध्यापक ई-पंजाब स्कूल पोर्टल epunjabschool.gov.in पर 2 फरवरी 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सुप्रीम कोर्ट ने MCD को लगाई फटकार, चांदनी चौक में बुलडोजर ऐक्शन पर रोक, मांगी रिपोर्ट
- Snapchat पर दोस्ती, प्यार और फिर ब्लैकमेलिंग, नाबालिग से अश्लील फोटो लेकर युवक ने किया दुष्कर्म
- खून से सड़क हुई लाल : रोडवेज बस और पिकअप की जोरदार टक्कर, ड्राइवर की तड़प-तड़प कर मौत
- CG Morning News : कैबिनेट की बैठक आज, मुख्यमंत्री साय आज तिरंगा रैली में होंगे शामिल, पूर्व सीएम भूपेश बघेल जाएंगे बस्तर, भाजपा की आज कार्यशाला… पढ़ें और भी खबरें
- डोनाल्ड ट्रंप ने फिर बोला झूठः भारत-पाकिस्तान सीजफायर का लिया क्रेडिट, चार दिन में चौथी बार दिया ये बयान, भारत नकार चुकार है यूएस राष्ट्रपति का दावा