सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में करीब 40 साल पहले बनी बिट्टन मार्केट के कमर्शियल कॉम्पलेक्स को मप्र हाउसिंग बोर्ड री डेवलप करने जा रहा है। जिसमें तीन मंजिला बिल्डिंग को तोड़कर 6 मंजिला इमारत बनाई जाएगी। ये बिल्डिंग 100 करोड़ से बनाई जाएगी। जिसमें वो अपनी बिजली खुद जनरेट करेगी। इसके लिए बिल्डिंग की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

जोखिम में जान: नदी पार कर स्कूल जा रहे बच्चे, सालों से पुल का इंतजार, जनप्रतिनिधि और अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

इसमें एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) भी होगा, ताकि सीवेज के गंदे पानी को ट्रीट किया जा सके। यहां पार्किंग के लिए 2 फ्लोर का बेसमेंट बनाए जाने की प्लानिंग है। बतादें कि री-डेवलपमेंट पॉलिसी के तहत बन रहा ये प्रोजेक्ट तीसरा होगा, जिस पर हाउसिंग बोर्ड काम कर रहा है। इससे पहले 5 नंबर मार्केट में स्थित रविशंकर शुक्ल मार्केट और सरस्वती नगर को भी इस पॉलिसी के तहत प्लान किया जा चुका है। बिट्टन मार्केट हाट बाजार के पास हाउसिंग बोर्ड की 1.18 एकड़ जमीन है। इसमें दो इमारतें बनी हैं।

मुरैना में डकैतों की दिखी हलचल ! क्रेशर संचालक से 5 लाख मांगी फिरौती, प्लांट से ट्रैक्टर ले गए बदमाश, पुलिस ने…

इनमें से एक में एनसीसी का दफ्तर और 26 दुकानें हैं। ग्राउंड फ्लोर पर बनी 26 में से सात दुकानें निजी लोगों को बेच दी गई थीं, जबकि 19 दुकानें किराए पर हैं। हाउसिंग बोर्ड का डिविजनल ऑफिस भी इसी इमारत में से एक में लगता है। एनसीसी ने अपना दफ्तर खाली कर दिया है। सभी दुकानें ग्राउंड फ्लोर पर होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कई फ्लोर की दुकानों में दुकानदार रुचि नहीं लेते हैं। इसके अलावा पूरा पूरा भवन कमर्शियल और ऑफिशियल स्पेस के तौर पर विकसित किया जाएगा। यहां एक कन्वेंशन सेंटर बनाए जाने की भी प्लानिंग की गई है।

पटवारी भर्ती परीक्षा: छात्रों ने कलेक्टर ऑफिस के सामने दिया धरना, CBI जांच की मांग, MPPSC अभ्यर्थियों ने भी दिया साथ

बतादें कि, 40 साल पुराना ये भवन अब जर्जर हो चुका है। इसलिए इसे तोड़ कर नया बनाया जा रहा है। फिलहाल पुराने दुकानदारों के लिए अस्थायी दुकानें बनाई गई हैं। वहीं प्रोजेक्ट पूरा होने तक दुकानदार इन्हीं अस्थायी दुकानों में शिफ्ट होंगे। इधर बोर्ड के अफसरों का कहना है कि जिन 7 लोगों ने पुराने भवन में दुकानें खरीदी थीं, उन्हें यहां नई दुकानें बगैर कुछ भुगतान किए आवंटित कर दी जाएंगी। यहां किराए पर दुकान संचालित करने वालों से बोर्ड निर्माण लागत की राशि लेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H