बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति चार धाम (Chardham Yatra 2025) समेत अन्य धार्मिक स्थलों का प्रचार-प्रसार करेगी. बीकेटीसी (BKTC) के मुख्य अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है. चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्चा छापा गया है. जिसमें पंच बद्री, पंच केदार और अन्य धार्मिक स्थलों का विवरण दिया गया है. इसके लिए होटल, परिवहन और एविएशन के जरिए श्रद्धालुओं तक इन धार्मिक स्थलों की जानकारी पहुंचाई जाएगी.

बीकेटीसी की इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को हर धार्मिक स्थल के महत्व और यात्रा की सुविधाओं से अवगत कराना है. चार धाम यात्रा समेत अन्य धार्मिक स्थलों के प्रचार-प्रसार के लिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उठाया गया कदम श्रद्धालुओं के अनुभव को और भी समृद्ध बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.

इसे भी पढ़ें : Chardham Yatra 2025: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू, जानें पहले दिन कितने लोगों ने किया पंजीकरण

30 अप्रैल से शुरू होगी Chardham Yatra 2025

बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. सीएम धामी ने यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है. जिसके परिणाम स्वरूप सुरक्षा और स्वास्थय व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. 30 अप्रैल से यात्रा शुरू होने जा रही है.