प्रतीक चौहान. रायपुर. बीटीआई ग्राउंड को काटकर छोटा करने की तैयारी पीडब्ल्यूडी ने SCERT के अधिकारियों के कहने पर कर ली थी. लेकिन इस मुद्दे को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद अब खोदी गई जगह को पाट दिया गया है और अब वहां सड़क नहीं बनेगी.

देंखे Video

शहर के सबसे पॉश इलाके शंकर नगर में बच्चों के खेलने, बुजुर्गों के वॉक करने और पुलिस की ट्रेनिंग करने वाले लोगों के लिए एक मात्र ग्राउंड है, बीटीआई. लेकिन एससीईआरटी के अधिकारियों ने अपने दफ्तर के ठीक सामने सड़क बनाने का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी को दिया था. जिसके बाद वहां ग्राउंड को खोद दिया गया था.

जबकि खोदी गई जगह से चंद कदमों की दूरी पर सीमेंटेड सड़क पहले से बनी हुई है जहां से आसानी से गाड़ियों का जाना-आना होता है.

ग्राउंड को खोदने के बाद वहां रोजाना आने वाले लोगों ने लल्लूराम डॉट कॉम से संपर्क किया और इस जनहित के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने की अपील की, जिससे जिम्मेदारों की नींद खुले और वे ग्राउंड को काटकर इसे छोटा न करें.

अब अच्छी बात ये है कि खोदी गई जगह को फिर से पाट दिया गया है और यहां अब बच्चे पहले की तरह फुटबॉल, क्रिकेट और पुलिस या आर्मी की ट्रेनिंग कर सकेंगे.

ऐसे खोदा गया था ग्राउंड और पढ़े वो खबर…