प्रयागराज. प्रयागराज में चर्चित उमेश पाल और सरकारी गनर हत्याकांड मामले में अब CBI की एंट्री हो चुकी है. CBI ने स्पेशल क्राइम ब्रांच से मामले से जुड़ी पूरी रिपोर्ट मांगी है. पूर्व में अतीक के खिलाफ दर्ज 2 मुकदमों की जांच रिपोर्ट सीबीआई ने लखनऊ स्पेशल क्राइम से मांगी है. लखनऊ क्राइम ब्रांच ने अतीक पर 2 केस दर्ज किए थे.

उमेश पाल हत्याकांड का एक आरोपी अरबाज सोमवार को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश इलाहाबाद विश्वविद्यालय में रची गई थी. पुलिस ने यह खुलासा साजिशकर्ता सदाकत के गिरफ्तारी के बाद किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओरोपी गुलाम ने माफिया से संपर्क करके शूटर बुलाए थे.

इसे भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, इविवि के मुस्लिम छात्रावास में रची गई थी साजिश

गुलाम माफिया अतीक के बेटे का बहुत करीबी है. पुलिस ने ईटन बिरयानी दुकान के संचालक व गुलाम की पत्नी और भाई को भी हिरासत में लिया है. अभी तक इस मामले से जुड़े 3 दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

बता दें कि इलाहाबाद पश्चिमी के बसपा विधायक रहे राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को सुलेमसराय में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. घटना के मुख्य गवाह उमेश पाल ही थे, जिनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. उमेश पाल, सपा विधायक पूजा पाल के करीबी हैं.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज शूटआउट: आरोपियों के घर पर गरजेगा ‘बाबा का बुलडोजर’, CM योगी की सख्ती के बाद संपत्तियों की जानकारी जुटाने में जुटा PDA

गौरतलब है कि प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में शुक्रवार शाम को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल पर शाम करीब 4.30 बजे घर के ठीक बाहर हमला हुआ. चार से पांच हमलावरों ने गोली और बम से हमला किया. घटना में उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए थे. घायलवस्था में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उमेश और एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- आपका मकान दक्षिण दिशा में है! मंगलवार को नीम के पेड़ की इस तरह करें पूजा… दोषों से मिलेगी मुक्ति…