प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामले को देखते हुए कवर्धा जंक्शन व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से शहर के सिग्नल चौक में जंक्शन ग्रुप के लोगों ने कोरोना के प्रति जनता को जागरूक किया. साथ ही हजारों लोगों को निशुल्क मास्क वितरण किया.
जिले के कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, एसपी लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम और सीएमएचओ डॉ शैलेन्द्र मंडल के साथ जिले के आला अधिकारी सड़क पर उतरकर लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने अपील की है.
बता दें कि कवर्धा जंक्शन व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों की लोगों ने तारीफ की है. दरअसल ये ग्रुप असहाय व्यक्तियों के लिए वरदान साबित हुआ है. इस ग्रुप में सभी दल के लोगों के साथ मुस्लिम वर्ग के लोग भी जुड़े हुए हैं जो भाई चारा को बढ़ावा देकर सभी लोग मदद कर रहे हैं. ग्रुप के माध्यम से जिले के गरीब परिवार, निशक्तजन, विधवाओं की मदद की जाती है. ये ग्रुप वर्षों से व्हाट्सएप में संचालित हो रहा है.
जिले में पिछले वर्ष जब कोरोना अपना कहर बरपा रहा था उसी दौरान इस जंक्शन ग्रुप के माध्यम से निशुल्क एंबुलेंस और ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया था. साथ ही कोरोना के मरीजों का इलाज भी कराया था. इसके साथ ही जरुरतमंद परिवार को दो वक्त का भोजन भी मुहैया कराया था.
इस ग्रुप के एडमिन विकास सेठिया ने बताया कि पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दिया है. जिसको देखते हुए ग्रुप के सभी लोगों ने सड़क पर उतरकर कवर्धा में लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. साथ ही निशुल्क मास्क वितरण किया गया.
आगे उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कोरोना के संक्रमण से लोग बचे रहें. हम अब कोरोना को कवर्धा में पांव पसारने नहीं देना चाहते. हाल ही में दो-तीन दिन में कोरोना के 23 मामले जिले में आए हैं. कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए कवर्धा जंक्शन ग्रुप के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है. आगे भी इस ग्रुप के माध्यम से सेवाएं लोगों को मिलती रहेगी.
वहीं इस अभियान की कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कवर्धा जंक्शन ग्रुप के सभी सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी लोगों को नेक काम करने के लिए बधाई दी है.
इसे भी पढ़ेंः अब पकड़ में आएगा ओमीक्रॉनः नए वेरिएंट की पहचान करना हुआ आसान, ICMR ने इस किट को दी मंजूरी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक