नई दिल्ली. कोरोना का नया वेरिएंट अब तेजी से फैल रहा है. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. खबर यह है कि (ICMR) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान ने ओमीक्रॉन की पहचान करने वाली किट को मंजूरी दी है. खास बात तो यह है कि जिस किट को मंजूरी मिली है उसे भारत में ही तैयार किया गया है.

बता दें कि ओमीक्रॉन की पहचान करना अब आसान हो गया है. टाटा मेडिकल (मुंबई) के द्वारा तैयार की गई टेस्टिंग किट Omisure को ICMR ने मंजूरी दे दी. फिलहाल भारत में ओमीक्रॉन की पहचान करने के लिए दूसरी किट का इस्तेमाल किया जा रहा है. टाटा की किट TATA MD CHECK RT-PCR Omisure को मंजूरी मिलने से ओमीक्रॉन का पता लगाने में मददगार साबित होगी.