नई दिल्ली. दिल्लीवालों को अब बस स्टैंड पर लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और न ही उन्हें बसों में खड़े होकर सफर करने की जहमत उठानी पड़ेगी. वह घर बैठे ऐप से बस की टिकट बुक कर सकेंगे. अपनी सुविधानुसार सबसे नजदीक बस स्टैंड का चयन भी कर पाएंगे. दिल्ली में वातानुकूलित प्रीमियम बसों में जल्द ही सफर का मौका मिलने वाला है. दिल्ली सरकार ने बस एग्रीग्रेटर योजना के तहत प्रीमियम बस परिचालन के लिए 2 कंपनियों का लाइसेंस जारी कर दिया है.
सरकार के मुताबिक, 25-25 बसों के साथ 2 कंपनियों ने प्रीमियम बसों के परिचालन का लाइसेंस लिया है. बसों के रूट अभी तय नहीं हैं, क्योंकि यह निजी कंपनियों को तय करने हैं. इस बारे में उन्हें सिर्फ दिल्ली परिवहन विभाग को सूचित करना होगा. बसों का किराया बाजार में मांग के हिसाब से तय होगा. बसों की एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा होगी. यह टिकट सिर्फ ऐप के जरिए ही बुक की जा सकेगी. खड़े होकर बसों में यात्रा कराने की मंजूरी नहीं होगी.
38 लाख लोग बसों में अभी सफर कर रहे
प्रीमियम बसों में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी. उनमें CCTV कैमरों के साथ GPS भी होगा. WIFI जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होगी, जिनका टिकट होगा उन्हें ही यह सुविधा मिलेगी. योजना में यह भी शामिल है कि अगर टिकट की बुकिंग के बाद बस नहीं आती है तो बस संचालक की जिम्मेदारी होगी कि वह यात्रियों को इसके बारे में पहले सूचित करें या फिर उसे गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करे.
वर्तमान में 7500 के करीब बस
फिलहाल दिल्ली में DTC और क्लस्टर योजना के तहत डिम्ट्स द्वारा बसों का परिचालन होता है. इसमें सामान्य व वातानुकूलित दोनों तरह की बसें शामिल हैं. दोनों बसों में मिलाकर अभी दिल्ली में करीब 38 लाख लोग रोजाना सफर करते हैं. वर्तमान में दिल्ली में कुल 7500 के करीब बस हैं, जिनमें 4400 DTC की हैं और 3100 क्लस्टर योजना के तहत चलती हैं. इनमें कुल 1650 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं. सामान्य बसों का किराया न्यूनतम 5 और अधिकतम 15 रुपये है, जबकि वातानुकूलित बसों का किराया न्यूनतम 10 और अधिकतम 25 रुपये हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक