Bihar News: मोकामा में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब मोकामा प्रखंड के पंचमहला थाने के नौरंगा-जलालपुर गांव में शुक्रवार अहले सुबह मुकेश सिंह के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से फायर किए गए गोली का खोखा बरामद किया है.
सोनू को किया गया गिरफ्तार
वहीं, मंगलवार को हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने सोनू-मोनू गैंग के सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अनंत सिंह के एक समर्थक रौशन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ग्रामीण एसपी ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
बुधवार को हुई थी 3 FIR
बता दें कि मंगलवार को मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह और बदमाश सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई फायरिंग मामले में बुधवार को थाने में 3 प्राथमिकी कराई गई थी. जिनमें सोनू-मोनू के पिता के द्वारा अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर कराई गई. मुकेश सिंह के मकान को लेकर विवाद हुआ था, उसके मकान मालिक द्वारा एवं चौथी प्राथमिकी पंचमहला थानेदार द्वारा कराई गई है. जिसमें अनंत सिंह के समर्थकों पर पुलिस के काम काज में बाधा डालने को लेकर कराई गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें