कटक: अब कटक एससीबी मेडिकल आईसीयू में 24 घंटे भजन संगीत बजेंगे। प्रसिद्ध सिंगर तथा भजन सम्राट पंडित भिखारी चरण बल के प्रभु श्री जगन्नाथ भजन पर विशेष जोर दिया जाएगा. ऐसा निर्णय एससीबी मेडिकल सेंटर के प्रशासन ने लिया है. ऐसा कहा जाता है कि भजन बजाने से आईसीयू में आध्यात्मिक माहौल बनता है और मरीजों और कर्मचारियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस स्थिति को देख के प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया गया है कि म्यूजिक थेरेपी कई मरीजों के लिए काम करती है.

टेंडर के माध्यम से ये जिम्मेदारी किसी निजी कंपनी को दी जाएगी। एससीबी मेडिकल सेंटर में कुल 23 आईसीयू बेड हैं। यह सुविधा सभी बेडों पर उपलब्ध होगी. चिकित्सा परिसर में आईसीयू के बाहर जागरूकता के लिए साउंड सिस्टम लगाया जाएगा। इस साउंड सिस्टम के जरिए जागरूकता और पाबंदी की जानकारी दी जाएगी.

कौन हे ये पंडित भिकारी चरण बाल?

पंडित भिखारी चरण बाल (भिकारी चरण बाल 1929-2010), जिन्हें ओडिशा के लोगों के बीच भजन सम्राट के रूप में जाना जाता है, एक ओडिसी संगीत गुरु और गायक थे, जो पारंपरिक ओडिया भजनों, प्रभु श्री जगन्नाथ को संबोधित भक्ति गीतों के लिए जाने जाते हैं.