रायपुर। बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय के फर्जी लेटरहेड का मामले के बाद अब पाली तानाखार विधायक मोहित राम के फर्जी लेटरहेड का मामला सामने आ गया है. विधायक मोहित राम के नाम से किसी ने फर्जी लेटरहेड बनवाकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह को भेजा था, जिसे खुद मंत्री ने पकड़ा है. जांच के लिए इसे पुलिस को भेजा जा रहा है.

विधायक मोहित राम के नाम वाले फर्जी लेटरहेड में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह से पाली विकासखंड के ग्राम पोड़ी में मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित मदरसा दीनी को शैक्षणिक कार्य के लिए सत्र 2019-20 के लिए तीन लाख रुपए स्वीकृत करने का आग्रह किया गया है. पत्र में वर्ष 2019 में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी द्वारा पत्र व्यवहार करने का भी उल्लेख किया गया है. मंत्री टेकाम ने फर्जी लेटरहेट की गलती को पकड़ने के बाद पत्र पर क्रास का निशान बनाकर संचालक, शिक्षा को परीक्षण कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

गौरतलब है कि जून महीने में इसी तरह बिलाईगढ़ के विधायक चंद्रदेव राय के नाम से फर्जी लेटर जारी करने का मामला सामने आया था, जिसके जरिए उनके विधानसभा क्षेत्र में कुछ कार्य भी स्वीकृत हो गए थे. बाद में मामले का खुलासा होने पर विधायक के दो कर्मचारियों की करस्तानी सामने आई, जिसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था.